ग्राम पंचायत पलका में आवास दिवस का आयोजन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

ग्राम पंचायत पलका में आवास दिवस का आयोजन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

उदयपुर:- शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित किए जाने वाले आवास दिवस/रोजगार दिवस एवं चावल दिवस के तहत जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पलका सहित समस्त ग्राम पंचायतों में आवास दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को आवास निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई। चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को आवास की किश्तों की प्रक्रिया, मनरेगा से प्रावधानित 90 दिवस के रोजगार, तथा निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि आवास निर्माण में प्रगति के अनुरूप ही किश्तों का भुगतान किया जाएगा, अतः समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करना आवश्यक है।आवास दिवस की चौपाल में मनरेगा योजना के परिवर्तित स्वरूप ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार’ तथा आजिविका मिशन (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई, जिससे वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेद प्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा निलेश जायसवाल, आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस आयोजन से ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी तथा समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु सकारात्मक वातावरण बना।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!