जशपुर में दिल दहला देने वाला मर्डर : दोस्तों ने कमीशन के पैसों के लिए साथी को चाकू से मारकर जलाया जिंदा…
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी को बेरहमी से मार डाला और सबूत मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरीटोंगरी इलाके का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सीमित खाखा (28) है, जो सीटोंगा गांव का रहने वाला था। वह कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ झारखंड के हजारीबाग में काम करने गया था। घर लौटने के बाद कमीशन के पैसों को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया, जो हत्या में बदल गया।
शराब पार्टी बनी मौत का कारण
17 अक्टूबर की शाम सीमित खाखा अपने तीन दोस्तों – रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और एक नाबालिग साथी के साथ बांकीटोली पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट में शराब पीने गया था। शराब के नशे में कमीशन के पैसों को लेकर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी कि तीनों ने मिलकर खाखा पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, रामजीत राम ने खाखा के सीने में चाकू घोंपा, जबकि वीरेंद्र राम ने लोहे की छड़ से हमला किया। दोनों आरोपियों ने हथियार पहले से ही अपने बैग में रखे थे।
पेट्रोल डालकर शव जलाया, फिर भाग निकले
हत्या के बाद तीनों आरोपी शव को घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर ले गए और पहले से रखे पेट्रोल को लाश पर डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अगले दिन, 18 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पुलिस को तुरीटोंगरी क्षेत्र में अधजले शव की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शरीर का अधिकांश हिस्सा जला हुआ था।
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। लापता युवक सीमित खाखा की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके दोस्तों रामजीत राम और वीरेंद्र राम को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि कमीशन के पैसों के विवाद में उन्होंने अपने साथी की हत्या कर दी।
कोर्ट ने भेजा जेल
जशपुर ASP अनिल सोनी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और पेट्रोल की बोतल जब्त कर ली है और पूरे मामले की आगे जांच जारी है।