मुंगेली में सरकारी स्कूल बना अवैध शराब का गोडाउन, पुलिस ने मध्यप्रदेश की शराब किया जब्त… मुंगेली। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से ही राजनेता अवैध शराब और शराब की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध का दावा करते आये है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे थोड़ी जुदा है। जीं हां ताजा मामला मुंगेली जिले का है, जहां शराब तस्करों ने सरकारी स्कूल को ही शराब रखने का अड्डा बना दिया है। पुलिस ने एक बार फिर इस सरकारी स्कूल के कमरें से बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब जब्त किया है। उधर स्कूल के कमरें से शराब मिलने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मुंगेली जिला के सरगांव अंतर्गत बावली गांव का है। इस गांव में संचालित सरकारी प्राथमिक स्कूल के कमरे से पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि नवरात्रि और दशहरा की छुट्टी में बंद पड़े स्कूल में तस्करों ने मध्यप्रदेश से शराब लाकर स्कूल के एक कमरें में रखकर बाहर से ताला लगा दिया था। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के कमरें से 10 पेटी शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी। वहीं दूसरी तरफ ये मामला सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार अब पाठशालाएं बंद कर मधुशालाएं खोलने पर तुली हुई है। यहीं नही पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में तस्कर अब स्कूलों को ही अवैध शराब संग्रहण का केंद्र बनाने में जुटे हुए है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पथरिया क्षेत्र में लगातार मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है। लेकिन पुलिस-प्रशासन इन अवैध तस्करी की रोकथाम की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। आपको बता दे इसी स्कूल के टाॅयलेट से जनवरी माह में बड़ी संख्या में पुलिस ने शराब जब्त किया था। तब भी कांग्रेस नेताओं ने पुलिस-प्रशासन पर कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये थे। Post Views: 111 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: खेत में मिला दंपत्ति का शव, इलाके में सनसनी – 12 साल पहले की थी लव मैरिज… CG NEWS: रायपुर में 5 इन जगहों पर होगा दशहरे का बड़ा कार्यक्रम, दर्शकों के आवागमन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी…