CG: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, डायल 112 का ड्राइवर भी शामिल, 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 3 फरार

CG: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, डायल 112 का ड्राइवर भी शामिल, 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 3 फरार

कोरबा:- बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें पुलिस की ओर से आम लोगों को दी जाने वाली इमरजेंसी सेवा डायल 112 के ड्राइवर(कांट्रेक्चुअल) की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसने दोस्तों के साथ मिलकर 8 जनवरी की रात एक युवती के साथ घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है. जानकारी है कि इस घटना को कुल 5 लोगों ने अंजाम दिया था. जिसमें से 2 को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि तीन अब भी फरार हैं.

112 के कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

अब तक कि जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की वारदात कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र की है. इस वारदात में डायल 112 वाहन में तैनात चालक का नाम प्रमुखता से सामने आया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि डायल 112 के चालक सीधे पुलिस विभाग के कर्मचारी नहीं होते, इन्हें वाहन चलाने के लिए ठेके पर रखा जाता है, जो कांट्रेक्चुअल होते हैं. लेकिन इनसे काम पुलिस द्वारा ही लिया जाता है.

इसी चालक ने अपने साथियों के साथ एसईसीएल के एक मकान में युवती को लाने के बाद उसके साथ हैवानियत की और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में 112 वाहन का चालक के साथ ही उसके 4 अन्य साथी शामिल थे. जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये हैं. युवती घटनास्थल पर किन परिस्थितियों में पहुंची थी? क्या वह आरोपियों में से किसी युवक की पूर्व परिचित है? या फिर उसे किडनैप कर यहां लाया गया था? यह सभी फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!