CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में AAP पार्टी को तगड़ा झटका, पूर्व प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह चावला ने दिया इस्तीफा बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई है, जहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी जसबीर सिंह चावला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आप के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संदीप पाठक को भेजा है, जिसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फंड मैनेजमेंट को लेकर उठाए गंभीर सवाल चावला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है और राज्य को मिले फंड के बावजूद अब तक पार्टी का बैंक खाता नहीं खोला गया, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। जसबीर चावला आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ स्थापना काल से जुड़े रहे हैं और उन्होंने पार्टी के लिए लोकसभा व विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका मानना है कि पार्टी की मौजूदा कार्यप्रणाली से समर्पित कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। सूत्रों की मानें तो उनके इस कदम के बाद अन्य कई उपेक्षित कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए चावला ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि वे विचारधारा से जुड़े थे, लेकिन व्यवहार में वह ईमानदारी नहीं दिखी जिसकी उम्मीद की गई थी। Post Views: 60 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime News : खेत से मूंगफली खाने को लेकर हुआ विवाद, रिश्तेदार ने बोलेरो से पिता-पुत्र को रौंदा, मौके पर मौत…. छत्तीसगढ़ के सरकारी राशन में बड़ी लापरवाही! हितग्राहियों को बांटा गया कीड़े लगे अनाज…