संघ की पहली कार्यकारिणी बैठक संपन्न
सरगुजा। सरगुजा औषधि विक्रेता संघ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आज होटल हाइड एंड सीक में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता संघ के निर्वाचित अध्यक्ष अमित मिंटू अग्रवाल, सचिव अजय पाठक एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव ने की। बैठक में नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराया गया तथा संघ से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पारित प्रमुख निर्णय :
- डायरेक्ट होलसेलर द्वारा कस्टमर को सीधे मेडिसिन उपलब्ध कराने की समस्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई तथा इसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के सुझाव दिए गए।
- किराना/जनरल स्टोर्स में अवैध रूप से हो रही दवा बिक्री पर रोक लगाने संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ऐसे सभी मामलों पर रोकथाम हेतु औषधि विभाग को औपचारिक पत्र प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
- केमिस्ट हित में “केमिस्ट कल्याण कोष” की स्थापना हेतु समिति गठन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
- पूर्व कार्यकारिणी की आय-व्यय की विस्तृत समीक्षा की गई।
- बिना अनुज्ञप्ति धारकों को दवा आपूर्ति पर पूर्ण प्रतिबंध बिना वैध ड्रग लाइसेंस के व्यक्तियों को दवा आपूर्ति रोकने हेतु औषधि विभाग को कठोर कार्रवाई करने के लिए संगठन द्वारा पत्र भेजा जाएगा।
- सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण संगठन के सभी पंजीकृत सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे संगठनात्मक पारदर्शिता और सदस्य पहचान को सुदृढ़ किया जा सके।



बैठक में उपस्थित सदस्यगण :
राधेश्याम अग्रवाल, रविन्द्र प्रताप सिंह टुटेजा, विजय अग्रवाल, सुदामा बंसल, संजीव गोयल, महेंद्र सिंह टुटेजा, मुकेश गोयल, राजेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, लोकेश सोनी, सूरज दुबे, विक्की मुस्तफा, राकेश गुप्ता, संतोष सिंह, इंद्र यादव, अनुराग त्रिपाठी, प्रवीण गुप्ता, अभिलेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, सचिन केड़िया, कैमुद्दीन, प्रशांत यादव, शत्रुध्न वर्मा, रोशन मिश्रा, चक्रधर त्रिपाठी, आयुष गुप्ता, कमल राज कुशवाहा, तरण सिंह सहित बड़ी संख्या में केमिस्ट सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और संघ के हित में भविष्य की कार्ययोजना पर सकारात्मक चर्चा की गई।