पिता की बर्बरता… 11 साल के बेटे की हत्या कर बनाया वीडियो, पत्नी को कॉल कर कहा- लाश पड़ी है, जाकर उठा लो नई दिल्ली :- देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मर्डर का सनसनीखेज और सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने बर्बरता की सारी हद पार करते हुए अपने 11 साल के बेटे की हत्या कर दी। पिता ने पहले तो अपने 11 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या की। इसके बाद हत्या कर वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो परिवार को भेजा। फिर पत्नी को कॉल कर कहा कि बेटे की लाश पड़ी हुई आकर ले जाओ। दिल्ली पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी पिता वारदात के बाद से फरार है। दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है। अल्तमश वारदात से एक दिन पहले अपने भाई के साथ स्कूल गया था। हालांकि इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जायजा लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की। हत्या का आरोप बच्चे के पिता वाजिद खान पर लगा है। आरोप है कि वाजिद खान ने अपने 11 साल के बेटे की हत्या करने के बाद उसका वीडियो बनाया और अपने ही परिवार के सदस्यों को भेजकर इस वारदात की जानकारी दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि उसने बच्चे को मार दिया है और लाश पड़ी है, जाकर उठा लो। पत्नी को पहले तो भरोसा नहीं हुआ। उसने आरोपी से कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता। इस पर आरोपी ने कसम खाकर कहा कि उसने बच्चे की हत्या कर दी है और शव वहीं पड़ा है। पारिवारिक विवाद में उठाया खौफनाक कदम पुलिस के मुताबिक, आरोपी वाजिद खान और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में अपने बेटे की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। Post Views: 14 Please Share With Your Friends Also Post navigation बचई के जंगल में 12वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म; 8 के खिलाफ मामला दर्ज मनचले का तंत्र-मंत्र और इत्र, स्कूली छात्राओं को सम्मोहित करने करता था पीछा