अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में दिल दहला देने वाली हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां नशे में धुत्त एक कलयुगी पिता ने अपने ही 2 वर्षीय मासूम बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पिता का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी अपने मायके चली गई थी। आरोपी का गुस्सा अपने ही बेटे पर निकला जिससे मासूम की जान चली गई। आपको बता दें कि अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में एक कलयुगी पिता ने अपने 2 वर्षीय मासूम बेटे हर्षित को जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपी पिता ने जमकर शराब पी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बताया कि तेरे बेटे हर्षित को मौत के घाट उतार दिया हूं। यह सुनकर मृतक की मां सदमे में आ गई और मायके से ससुराल आने की तैयारी कर रही थी। तभी एक और कॉल आया और पुष्टि हुई कि हर्षित अब इस दुनिया में नहीं रहा क्योंकि उसके अपने पिता ने शराब के नशे में धुत्त होकर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की मां विनीता सिंह बीते एक साल से अपने मायके मैनपाट के रोपाखार में रह रही थी। आरोपी जुगलाल सिंह से उसकी शादी 2022 में हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा लेकिन बाद में आरोपी शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था जिसके कारण विनीता अपने बेटे हर्षित को लेकर मायके चली गई थी। मृतका की मां ने बताया कि बेटे के बिना वह जी नहीं पा रही थी फिर उसी बेटे को उसके पिता ने मौत के घाट उतार दिया जिससे मां अब सदमे में है। मासूम की मां और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दरिमा पुलिस ने आरोपी पिता जुगलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपने ही बेटे की हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में अंबिकापुर के CSP राहुल बंसल ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही आरोपी जुगलाल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। वहीं इस खूनी वारदात की जानकारी देते हुए मृतक मासूम की मां और नाना ने आरोपी पिता की इस दर्दनाक कहानी सुनाई जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। बहरहाल इस वारदात के बाद न केवल दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी बल्कि पूरे सरगुजा इलाके के लोग दहशत में हैं कि आखिरकार एक पिता अपने ही मासूम बेटे का हत्यारा कैसे बन गया जिसने अपने मासूम की जान ले ली। Post Views: 91 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Weather Update: प्रदेश में मानसून का बदला मिजाज! राजधानी समेत अन्य जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी… शराब घोटाला मामले में एक और बड़ी कार्रवाई, पूर्व आयुक्त को किया गया गिरफ्तार…