उदयपुर में हाथी-मानव द्वंद्व बढ़ा, 25 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात — फसल और मकानों को नुकसान

उदयपुर/सरगुजा। प्रत्येक वर्ष की भांति उदयपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक बढ़ गया है। बीते एक सप्ताह से 25 हाथियों का दल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों के कारण ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, 13 हाथियों का एक दल लखनपुर वन परिक्षेत्र के घटोन पटकुरा मार्ग से होते हुए केदमा सर्किल पहुंचा, दर्जनों किसानों की करीब 20 एकड़ फसल रौंद कर बर्बाद कर दी। वहीं, 12 हाथियों का एक अन्य दल सूरजपुर की ओर से डांड गांव सर्किल में प्रवेश किया, जिसने आधा दर्जन घरों को आंशिक नुकसान पहुंचाया और खेतों की फसलों को भी रौंद डाला।

वन विभाग के रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में अमला लगातार हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रहा है। ग्रामीणों को मुनादी, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की जा रही है। विभाग ने रात्रि समय में खेतों की रखवाली न करने की सलाह भी दी है, क्योंकि शाम ढलते ही हाथी-मानव द्वंद्व की आशंका बढ़ जाती है।

विगत कुछ वर्षों में हाथियों के हमलों से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। हाल ही में खेत में फसलों की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग दंपति बमुश्किल अपनी जान बचा पाए थे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!