रायपुर। रायपुर में डायल-112 के पुलिसकर्मी से मारपीट हुई है। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़कर 112 गाड़ी जला देंगे कहते हुए धमकी दी। पुलिसकर्मी सार्वजनिक जगह पर शराब पीने की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। इसके बाद पूरा विवाद हुआ है। मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। यह मामला अमलीडीह के जोसेफ कॉलोनी रोड का है। तुलेश मनहरे ने बताया कि वे डायल-112 में जुलाई 2023 से कार्यरत हैं। 11 सितंबर को 112 को इवेंट मिला कि कुछ लोग शराब भट्टी के पास सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे हैं। मौके पर डायल-112 के पुलिसकर्मी पहुंचे तो वहां पर मौजूद चार लड़के शराब के नशे में विवाद करने लगे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने अपना नाम अरुण चौहान, राजेश यादव, राहुल दीवान, रविंद्र भगत बताया। आरोपियों ने इस दौरान पुलिस जीप को जला देने की भी बात कही। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को थाने लाया। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। Post Views: 101 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS: एग्रीस्टेक और एकीकृत किसान पोर्टल में होगा किसानों का पंजीकरण CG ब्रेकिंग : राजधानी में न्यूड पार्टी आयोजन पर मचा बवाल, पोस्टर वायरल होते नेताओं ने किया विरोध….