पीएम मोदी की मौजूदगी में DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू, छत्तीसगढ़ के DGP इस मुद्दे पर रखेंगे अपनी बात रायपुर। राजधानी रायपुर के IIM में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक पीएम मोदी की मौजूदगी में सुबह से जारी है। बैठक की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक आज दूसरे दिन के कॉन्फ्रेंस में चार सत्र निर्धारित हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों के DGP अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। बैठक का मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां और पिछली सिफारिशों के अमल की समीक्षा पर है। बैठक के एजेंडा में महिला सुरक्षा को तकनीक के माध्यम से और ज्यादा मजबूत करने पर भी विशेष चर्चा शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम “बस्तर 2.0” पर अपनी बात रखेंगे। DGP गौतम मार्च 2026 तक नक्सलवाद के शत प्रतिशत उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रणनीति पर विस्तार से जानकारी देंगे। कॉन्फ्रेंस के एक सत्र में आतंकवाद निरोध के रुझान और उपायों पर चर्चा होगी। वहीं विजन 2047 पर आईबी के विशेष निदेशक प्रजेंटेशन देंगे। आपको बता दे सत्र के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया, जबकि अंडमान-निकोबार के पहरगांव थाना दूसरे और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला थाना तीसरे स्थान पर रहा। Post Views: 51 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS: गजराज का आतंक! खलिहान में सो रहे पति-पत्नी को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैल गई दहशत CG: बाईपास के पास बड़ा हादसा, बेकाबू कार खेत में पलटी, एक की मौत