भाजपा नेताओं के बयान पर दीपक बैज का पलटवार, कहा – भाजपा की नैया डूब रही…

भाजपा नेताओं के बयान पर दीपक बैज का पलटवार, कहा – भाजपा की नैया डूब रही…

जगदलपुर। आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज की स्थिति कांग्रेस में दुखद है। ​इसे लेकर खुद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की नाव डूबने की स्थिति में है।

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा और वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर दिए गए बयान के बाद अब खुद सियासी मोर्चा संभालते हुए दीपक बैज ने पलटवार किया है। दीपक बैज ने भाजपा को डूबती नैया बताया है।

दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव

दरअसल भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने भी कांग्रेस के अंदर दीपक बैज की स्थिति बेहद दुखद होने की बात कही थी। भाजपा नेताओं के बयानों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा भाजपा नेताओं के बयान से लगता है कि भाजपा बेहद कमजोर हो चुकी है और भाजपा की नैया डूब रही है इसलिए भाजपा के लोग अब चाहते हैं कि उनकी नैया संभालने के लिए कोई आए, लेकिन डूबती नैया में कोई सवार नहीं होता ।

ट्राइबल नेताओं का सम्मान नहीं करती कांग्रेस – केदार कश्यप

बता दें कि वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस ट्राइबल नेताओं का सम्मान नहीं करती है, पीसीसी अध्यक्ष की कांग्रेस के अंदर स्थिति बेहद दुखद है, कांग्रेस ने आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया, पीसीसी अध्यक्ष रहते मोहन मरकाम को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार अपमानित किया। दरअसल भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। कांग्रेस के अदंर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर यह बयान पुरंदर मिश्रा ने दिया था। जिसके बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को घेरा है। वहीं अब दीपक बैज ने इस मामले में पलटवार किया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!