जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप! राजस्थान-मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की मौत, छत्तीसगढ़ में भी बैन की तैयारी… रायपुर। देशभर में ‘कोल्ड्रिफ कफ सिरप’ को लेकर हड़कंप मच गया है। इस सिरप के सेवन से राजस्थान और मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की दर्दनाक मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश और तमिलनाडु सरकार ने इस सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित ‘श्रीसन फार्मा’ कंपनी द्वारा तैयार की जाती है। जांच में इस दवा में अत्यधिक मात्रा में ‘डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG)’ नामक जहरीला केमिकल पाया गया है, जो बच्चों की मौत का कारण बना। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में इस कंपनी की सिरप की सप्लाई नहीं है, लेकिन जनता में भ्रम और दहशत न फैले इसलिए इसे छत्तीसगढ़ में भी प्रतिबंधित करने की तैयारी चल रही है। दवा कारोबारी अश्विनी विग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में न तो इस कंपनी का कोई गोदाम है और न ही इसकी सप्लाई की जाती है। इसके बावजूद, पड़ोसी राज्यों में बच्चों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सिरप की तस्वीरें वायरल होने से लोगों में दहशत फैल गई है। Post Views: 91 Please Share With Your Friends Also Post navigation पत्नी ने धारदार हथियार से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, वजह जान हो जाएंगे हैरान… शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, 5 शिक्षकों को नोटिस जारी…