CSPDCL Bribe : बिजली विभाग का JE रिश्वत के आरोप में सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल बलरामपुर : बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत लेते लेने के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर दिया गया है। रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिजली विभाग ने यह कार्रवाई की है। बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग में JE शांतनु वर्धन को ग्राम पंचायत भेंडरी में उपभोक्ता से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया। वीडियो में JE शांतनु वर्धन न केवल पैसे गिनते नजर आ रहे हैं, बल्कि वह कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि”मेरे साथ जो आदमी बैठा है, उसे भी कुछ दे दीजिएगा।” यह वीडियो उस ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया, जिसने खुद पैसे दिए थे। वीडियो वायरल होने के साथ पीड़ित ने यह मामला बलरामपुर कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत के साथ पेश किया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए JE को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 315 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : यात्री बस हो रही थी गांजा तस्करी, 9 लाख का गांजा जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार CG – गजब के गुरुजी : “Eleven की स्पेलिंग भी नहीं लिख पाए मास्टर साहब”, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का भी नाम नही पता, वायरल हो रहा वीडियो