सहकारी समिति कर्मचारियों ने हड़ताल किया स्थगित 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे सहकारी समिति के कर्मचारी अंबिकापुर। जिले में विगत माह से छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं समर्थन मुल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के संयुक्त आहवान पर 4 सुत्रिय मांगो के संबंध में 3 नवम्बर 2025 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर थे। शासन के आश्वसन पर किसान हित, लोक हित एवं सोसायटी के हित में आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अतः कर्मचारियों के उपर शासन प्रशासन द्वारा एस्मा के तहत किये गये FIR, निलंबन बर्खास्तगी कम्पयूटर आपरेटरों का स्थानांतरण निलंबित किये गये उचित मूल्य की दुकानों के आदेशों को तत्काल प्रभाव से शुन्य किया जावे। Post Views: 74 Please Share With Your Friends Also Post navigation चौपाटी नहीं हटाने को लेकर जमकर हंगामा! पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार CG: छात्रावास में छात्राएं हुई अचानक बेहोश, अधीक्षिका ने बुलाया बैगा, कहा– भूत-प्रेत का साया