Commonwealth Games 2030: भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद बनेगा खेलों का वैश्विक केंद्र

नई दिल्ली। भारत के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है। अब इसका आयोजन अहमदाबाद में होगा। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अहमदाबाद को ‘अहमदाबाद 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स’ का होस्ट ऑफिशियली कन्फर्म किया गया है।

15 साल बाद भारत को मिली मेजबानी

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स को आयोजित करने की दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी थी लेकिन अहमदाबाद ने उसे पीछे छोड़ दिया है। भारत CWG 2030 की मेजबानी की रेस में पहले से ही आगे चल रहा था। अब इस पर पक्की मुहर लग गई है। भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले नई दिल्ली में साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। तब भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत मेडल टेबल में तीसरे स्थान पर रहा था।

ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में भारत के अहमदाबाद शहर को 2030 गेम्स की होस्टिंग राइट्स प्रदान किए गए। इस खास मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के गेम्स न सिर्फ कॉमनवेल्थ मूवमेंट के सौ साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली सदी की नींव भी रखेंगे। यह कॉमनवेल्थ के सभी देशों के एथलीट, कम्युनिटी और कल्चर को दोस्ती और तरक्की की भावना से एक साथ लाएगा। 

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!