सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान हुआ,

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान हुआ,

नवापारा राजिम। नवापारा नगर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150वें वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक गान का कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, खेल प्रभारी डॉ. शिव कुमार पाण्डेय, ग्राम कुर्रा की सरपंच पुष्पा डमेश साहू एवं डोमीन विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम्” बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा सन् 1875 में रचित यह अमर गीत स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है और आज राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त है। 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह स्मरणोत्सव का उद्देश्य युवा पीढ़ी में एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को मजबूत करना था।

सरपंच पुष्पा डमेश साहू ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह एक प्रेरणा है। जो हम सबके अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए, इतिहास से हमको परिचित कराते हैं तथा हम सभी को देश के प्रति समर्पण की भावना रखने का भाव प्रकट करते हैं।आगे आयोजन की इसी कड़ी में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की प्रशिक्षणार्थी अवंतिका दिवान ने वंदे मातरम् के संदेश का वाचन किया तथा पूनम देवी के नेतृत्व में वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन हुआ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. प्रेरणा सोनी, डॉ. अजिता दीक्षित, महेन्द्र द्विवेदी, डाॅ. सारिका साहू, सहा. प्रा. तरूण साहू, चंद्रहास साहू, अखिलेश शर्मा, नयना पहाड़िया, प्रीति शाह, लोमश साहू, डॉ. संतोष शर्मा, बबलू यादव, ज्ञान प्रकाश साहू, प्रशिक्षु शिक्षकों में दीपक साहू, लाल कृष्ण, योगेश, स्वदेश भगत, समीर राजवंशी, भारती, वंदना साहू, वंशिका तिवारी, करूणा, हेमलता देहारी, रूपाली, अनिता कोर्राम सहित समस्त बी.एड. के समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहा. प्रा. लोमश साहू ने किया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!