हाथों में सिगरेट, 120 से ज्यादा की स्पीड और फिर मौत से मिलन, पलक झपकते ही गई चार दोस्तों की जान
उदयपुर:- राजस्थान के उदयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दअरसल, शनिवार की रात चार दोस्त कार में सवार होकर एक दोस्त का बर्थडे मनाने जा रहे थे। इसी दौरान पुराने अहमदाबाद राजमार्ग पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, चार दोस्तों की मौत हो गई और दूसरी कार में सवार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सविना क्षेत्र के नेला तालाब के पास हुई। मरने वाले चारों उदयपुर के निवासी थे और एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए चाय पीने जा रहे थे।
चार दोस्तों की हुई मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। वहीं उसी गाड़ी में सवार वसीम (20) और मोहम्मद कैफ (19) – गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद लगभग 10 मिनट तक सभी युवक मदद की गुहार लगाते रहे, के अजब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंची तब तक 4 युवकों की मौत हो चुकी थी और दो की हालत गंभीर थी। पुलिस के अनुसार, छह दोस्त ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक कार में सवार होकर चाय पीने के लिए राजमार्ग की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को दूसरी कार ने टक्कर मार दी।