रायगढ़ जिले के गजमार पहाड़ी में बनेगी छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा

रायगढ़ जिले के गजमार पहाड़ी में बनेगी छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा

रायगढ़। जिले के गजमार पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध पहाड़ मंदिर में भव्य हनुमान प्रतिमा की स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है। इसी संबंध में सर्वसमाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के अंश होटल में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वित्तमंत्री ओपी चौधरी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रायगढ़ के अंश होटल में सर्वसमाज द्वारा पहाड़ मंदिर विराट श्री हनुमान जीर्णोद्धार को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रायगढ़ की यह भूमि सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से समृद्ध रही है, और यहां बनने वाली हनुमान प्रतिमा प्रदेश की नई पहचान बनेगी। चौधरी ने कहा कि इस प्रतिमा का निर्माण केवल आर्थिक योगदान से नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं और आस्था से किया जाएगा।

रायगढ़ के हर मोहल्ले, हर समाज, हर वर्ग के लोग मिलकर इस दिव्य कार्य में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जब लोग अपनी श्रद्धा से जुड़ते हैं, तो कार्य केवल निर्माण नहीं बल्कि सांस्कृतिक नवजागरण बन जाता है। आगे उन्होंने कहा गजमार पहाड़ी पर बनने वाली यह प्रतिमा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा होगी, जो न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि रायगढ़ को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में भी स्थापित करेगी।

बैठक के दौरान सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने एक एक कर बताया कि समिति में कुल 108 लोग शामिल हैं और समिति के अध्यक्ष सर्वसम्मति से पवन अग्रवाल को बनाया गया है,आगे सर्व समाज के लोगों द्वारा कहा गया रायगढ़ जैसे शहरों में धार्मिक स्थल न केवल श्रद्धा का प्रतीक हैं बल्कि ये आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपरा, संस्कृति और आस्था से जोड़ने का माध्यम भी बनते हैं।बैठक में सर्वसमाज के कई प्रमुख नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!