भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स से 48.67 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम जप्त किए हैं। इंस्टाग्राम के जरिए की गई लूट मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक को उसके इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए अज्ञात शख्स ने लिंक भेजा था। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद शातिर साइबर ठगों ने उससे कुल 48,67,500 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। आंध्र प्रदेश से पकड़े गए आरोपी पीड़ित की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की लोकेशन आंध्र प्रदेश में मिली। पुलिस की टीम ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। Post Views: 49 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, शादी की खरीददारी कर लौट रहीं युवती की मौत CG Weather Update : प्रदेश में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, दिखेगा चक्रवात दितवाह का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…