रायगढ़। पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से ₹11 लाख 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक को नौकरी का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में रकम वसूल की, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। आखिरकार पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायगढ़ डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर उत्तरा सिदार और कंप्यूटर ऑपरेटर संजू यादव के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक से आरोपियों ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग बहाने से किश्तों में रकम ली, लेकिन लंबे समय तक नौकरी न लगने पर युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो टालमटोल शुरू कर दी गई। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।