CG: मां ने डांटा तो छात्रा ने लगा ली फांसी, कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, फिर लौटकर नहीं लौटी कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा इलाके में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी मां की डांट से मानसिक रूप से आहत थी। इसी तनाव के चलते उसने अपने नाना के एसईसीएल आवास में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान आरती टंडन (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम गुमिया, जिला जांजगीर-चांपा की निवासी थी। आरती कोरबा में रहकर कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता का नाम अजीत टंडन बताया गया है। पारिवारिक जानकारी के अनुसार, आरती बचपन से ही अपने नाना के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरती के नाना एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वे अपने पैतृक गांव चले गए थे। इसके बाद उनका एसईसीएल आवास क्रमांक बी-2/77 बंद पड़ा था, जिसकी चाबी आरती के पास रहती थी। इसी आवास में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। स्वजनों ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह किसी बात को लेकर आरती की मां ने उसे समझाइश देते हुए फटकार लगाई थी। इससे आरती काफी परेशान हो गई। मां की डांट के बाद वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकल गई, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। जब काफी देर हो गई और आरती का कोई पता नहीं चला, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान यह बात सामने आई कि घर में रखी नाना के आवास की चाबी गायब है। इस पर स्वजनों को अनहोनी की आशंका हुई और वे घुड़देवा स्थित नाना के एसईसीएल आवास पहुंचे। वहां देखा गया कि मकान अंदर से बंद था। संदेह और गहराने पर आरती का भाई पीछे की ओर से किसी तरह अंदर गया। अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। आरती घर के भीतर फंदे से लटकी हुई मिली। Post Views: 22 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दिनदहाड़े मर्डर से हड़कंप, बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर युवक पर किया जानलेवा हमला….सड़क पर तोड़ा दम बर्फ में मौत की दौड़! स्नो लेपर्ड ने आईबेक्स पर किया हमला, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया