रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में रोजाना बारिश हो रही है। रोजाना हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुससार, उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली समेत 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। अंबिकापुर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान वहीं पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान 32 डिग्री दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में तापमान एक से दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है। Post Views: 111 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी का माहौल, देखें वीडियो… CG NEWS: महिला एवं बाल विकास विभाग में 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन की तिथि…