CG Weather Update: दो दिन रहेगा शुष्क मौसम, तापमान गिरेगा 2 डिग्री तक, शाम को महसूस होगी हल्की ठंड…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शाम के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, अक्टूबर के अंत तक मौसम का मिजाज बदल सकता है। दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे आने वाले कुछ दिनों तक फसल कटाई के दौरान मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें, क्योंकि माह के अंतिम सप्ताह में फिर से हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।