रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार दिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गुरूवार यानी आज मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनामौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है। Post Views: 160 Please Share With Your Friends Also Post navigation सेना के शौर्य को नागरिकों का नमन, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद रायपुर में जश्न का माहौल, लोगों ने मनाई दिवाली CG Civil Judge Transfer News : 7 सिविल जजों का तबादला, यहां देखें किनको कहां मिली जगह….