रायपुर : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। हर रोज बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी होने लगी है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। प्रदेशवासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं दो दिनों के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होने की बात भी मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। Post Views: 186 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Muslim Girl Marry with Hindu Boy: प्यार में तोड़ी धर्म की दीवार! मुस्लिम महिला ने काली मंदिर में ‘शंकर’ से रचाई शादी ACB Breaking : दो RI पर ACB ने दी दबिश, एक रंगे हाथों पकड़ाया, दूसरा घूस की रकम लेकर हो गया फरार