CG Water Update : छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनता को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। शनिवार को भी दिन भार रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। लगातर हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने के संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी तूफ़ान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि, खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके। Post Views: 125 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Accident: बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर से बाइक चालक की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे… दुर्ग में दिल दहला देने वाली वारदात: घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद थाने में जाकर किया सरेंडर…