CG: दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न, उदयपुर की टीम बनी विजेता
प्रेमनगर:- थाना परिसर प्रेमनगर में स्टार बैडमिंटन क्लब प्रेमनगर, पुलिस विभाग तथा बिजली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को थाना परिसर स्थित आउटडोर ग्राउंड में सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विराट विशी तथा विशिष्ट अतिथियों तहसीलदार एम.पी. यादव (बचरापोड़ी), सेवानिवृत्त प्राचार्य रामध्यान सिंह, प्राचार्य आर.बी. सिंह (स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर) एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता आई. अंसारी की उपस्थिति में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में सूरजपुर, श्रीनगर, बैकुंठपुर, बचरा पोड़ी, प्रेमनगर तथा उदयपुर की टीमों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना और आपसी भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।रोमांचक फाइनल मुकाबले में उदयपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय बजरंगी एवं मन्ना वर्मा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता।उपविजेता रही डॉ. ओमकार साहू मृदुल एवं उदराज की जोड़ी।
बेस्ट ऑफ थ्री का फाइनल मुकाबला अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा। पहला सेट उदयपुर की टीम ने जीता, दूसरा सेट प्रेमनगर की टीम ने बराबरी की, लेकिन निर्णायक तीसरे सेट में उदयपुर की जोड़ी ने अनुभव और ऊर्जा का बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की औसत आयु 47 वर्ष होने के बावजूद, फाइनल में अनुभव, ऊर्जा और कौशल का अनोखा संगम देखने को मिला।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टार बैडमिंटन क्लब, पुलिस विभाग एवं बिजली विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। विशेष योगदान के लिए डॉ. ओमकार साहू, प्रदीप मरावी (खेल शिक्षक), केवल सिंह, श्रीराम पावले, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. एस.के. राय, उदराज पैंकरा, जीवन राजवाड़े, योगेंद्र राजवाड़े, चंद्रभान यादव, साजिद आलम, निमेष सिन्हा, हिमांशु त्रिपाठी, अशोक आर्य एवं तेजबली जाँगड़े का आभार व्यक्त किया गया।यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर खेल को प्रोत्साहन देने का सराहनीय प्रयास रही।