CG: दो बाइकों के आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की टूटी सांसे और दूसरा गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर :- न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र में खमतराई अटल चौक के दो बाइकों के आमने-सामने टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतक को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खमतराई की ओर जाने वाली बाइक और दूसरी तरफ से खमतराई की और से शहर की तरफ आ रही बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की आशंका जताई जा रही है।