धान लोड ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत उदयपुर/सरगुजा।लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की धान लोड ट्रैक्टर से टक्कर होने पर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे सलबा मोड़ के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सलबा मोड़ के पास सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क से नीचे गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान महेंद्र यादव (16 वर्ष) एवं विजय लाल यादव (19 वर्ष) दोनों में से एक निवासी परपटिया, मैनपाट के रूप में हुई है तथा एक निवासी अरगोती के रूप में पहचान हुई है। दोनों ही युवकों की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने हादसे में शामिल धान लोड ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को सीएचसी उदयपुर में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। Post Views: 44 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: जिले के स्कूल में चोरी, ताला तोड़कर घुसे चोर, सरकारी दस्तावेज भी गायब CG: बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सायबर थाना में पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट