CG: ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, कबाड़ कारोबारी के यार्ड में दिया वारदात को अंजाम कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उरगा थाना क्षेत्र में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े एक कारोबारी सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में विवाद के बाद आरोपियों ने तीनों लोगों की हत्या कर फरार हो गये। कुदरी स्थित स्क्रैप यार्ड से पुलिस ने तीन लोगों की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों लोगों की गला घोंटकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी का है। बताया जा रहा है कि पुराना कोरबा में रहने वाले अशरफ मेमन का ग्राम कुदरी में स्क्रैप यार्ड है। बुधवार की रात अशरफ मेमन अपने बिलासपुर निवासी साथी व अन्य लोगों के साथ यहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि अशरफ मेमन कुछ अन्य लोगों के साथ अपने स्क्रैप यार्ड में गड़ा धन पाने के लिए तांत्रिक क्रिया करवा रहा था। देर रात किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद आरोपियों ने अशरफ मेमन सहित बिलासपुर निवासी युवक व एक अन्य की गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने तीन लोगों के शव जब्त किये है। जिनमें कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक अन्य युवक शामिल है। मौजूदा वक्त में अशरफ मेमन ने कबाड़ के कारोबार से दूरी बना रखी थी। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद से अशरफ मेमन ने कबाड़ का व्यवसाय बंद कर मसाला और ड्राई फ्रूट के कारोबार से जुड़ गया था। हत्या की वजह क्या है फिलहाल इसका खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर इस वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। Post Views: 81 Please Share With Your Friends Also Post navigation पीरियड्स के दौरान महिलाओं को क्यों नहीं करना चाहिए पूजा-पाठ, जानिए इसके पीछे की वजह CG: शौच के लिए गए युवक पर अजगर ने किया हमला, हुई दर्दनाक मौत