CG: दर्दनाक हादसा…श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई, 1 की मौत कई घायल

CG: दर्दनाक हादसा…श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई, 1 की मौत कई घायल

सूरजपुर :- मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले लोग सूरजपुर स्थित शक्तिपीठ मां कुदरगढ़ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन के बाद सभी लोग बोलेरो जीप से रात के वक्त वापस सिंगरौली लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी। हादसे में बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार युवक सतीश ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मृतक का शव बोलेरो में फंस गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में 7 अन्य लोग घायल हुए, जिन्हे ग्रामीणों की मदद से ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में चार घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!