CG: आज नितिन नबीन संभालेंगे बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम साय
नई दिल्ली :- नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। बिहार के पांच बार के विधायक रहे नवीन के समर्थन में पीएम नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए। आज मंगलवार को वह बीजेपी मुख्यालय में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस पदग्रहण में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री रामविचार नेताम बीजेपी मुख्यालय पहुँच चुके है। कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं।