CG: तांत्रिक की खौफनाक करतूत, पूजा के बहाने नशीला लड्डू खिलाया, 5 लोगों को बेहोश कर सोना लेकर फरार

CG: तांत्रिक की खौफनाक करतूत, पूजा के बहाने नशीला लड्डू खिलाया, 5 लोगों को बेहोश कर सोना लेकर फरार

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में तंत्र-मंत्र के नाम पर अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरबा में तांत्रिक से जुड़े तीन लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राजिम से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आ गई है। राजिम क्षेत्र में एक तांत्रिक ने पूजा-पाठ के बहाने परिवार के लोगों को नशीली दवा मिला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया।

यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव का है। जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी तांत्रिक सत्यनारायण साहू गांव में तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ के जरिए समस्या समाधान का दावा करता था। उसने गांव के एक परिवार को अपने झांसे में लेकर घर में विशेष पूजा कराने की बात कही। पूजा के दौरान उसने प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे, जिसमें नशीली दवा मिली हुई थी।

प्रसाद खाने के कुछ ही समय बाद घर में मौजूद आठ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इनमें से एक ही परिवार के पांच लोग पूरी तरह बेहोश हो गए। अचानक सभी के अचेत होने से घर में हड़कंप मच गया। इस दौरान आरोपी तांत्रिक ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में रखे करीब 60 हजार रुपये कीमत के सोने के जेवरात समेटे और रात के अंधेरे में फरार हो गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!