CG: सुरेश प्रसाद जायसवाल निश्चल राज स्तरीय साहित्यकार सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए

सुरेश प्रसाद जायसवाल निश्चल राज स्तरीय साहित्यकार सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए

लखनपुर :- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सम्मान समारोह दिनांक 28 11 2025 दिन शुक्रवार को एसपी जायसवाल निवासी लखनपुर सरगुजा को 28 पुस्तक लिखने पर प्रांत स्तरीय सम्मान राज्य के संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक पुरंदर मिश्र एवं विधायक अनुज शर्मा संचालक संस्कृति एवं राजभाषा आयोग विवेक आर्य दो अभिलाष बिहार सचिन छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के हाथों रायपुर संस्कृति भवन में सम्मानित किया गया.कुल राज्य भर के 6 साहित्यकार को सम्मानित किया गया.

जिसमें सरगुजा संभाग से श्री जायसवाल को यह सम्मान मिला.इस अवसर पर प्रदेश भर के कवि साहित्यकार बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सरगुजा के कई साहित्यकार जैसे आशा पांडे माधुरी जायसवाल आनंद राम अकेला राजेंद्र विश्वकर्मा श्याम बिहारी पांडे डॉक्टर सपन सिंह राजलक्ष्मी पांडे रामजतन यादव एवं अजय भागीरथी उपस्थित भागीरथी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में श्री राजेश तिवारी समन्वयक जिला सरगुजा राजभाषा आयोग की विशेष भागीदारी रही

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!