CG: शादी से पहले मंगेतर से हो गयी प्रेग्नेंट, फिर युवती को खिला दी गर्भपात की दवा
अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के धौरपुर इलाके से एक सनसनीखेज और दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवती की गर्भपात की दवा खाने के बाद मौत हो गई। यह मामला न केवल स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दबावों की भी एक भयावह तस्वीर पेश करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका की शादी तय हो चुकी थी। युवती अपने मंगेतर से लगातार संपर्क में थी और दोनों के बीच मुलाकात भी होती थी। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। गर्भावस्था की जानकारी सामने आने के बाद दोनों ने इसे छिपाने का प्रयास किया। सामाजिक बदनामी और पारिवारिक दबाव के डर से युवती ने गर्भपात कराने का निर्णय लिया।
बताया जा रहा है कि युवती ने चिकित्सकीय परामर्श के बिना गर्भपात की दवा का सेवन किया। दवा खाने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पेट दर्द, अत्यधिक रक्तस्राव और कमजोरी की शिकायत के बाद परिजन और मंगेतर घबरा गए। हालतगंभीर होने पर मंगेतर ने ही युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।