काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा, महिला दलाल सहित चार गिफ्तार… रायपुर : राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। काम दिलाने के बहाने गरीब लड़कियों को रायपुर लाकर देह व्यापार में धकेलने वाली मुख्य आरोपी रूषा खरे को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इटालिया हाउस, भाठागांव में किराए के मकान में की गई, जहां से आपत्तिजनक सामग्री, जिसमें नए और इस्तेमाल किए गए कंडोम और 1500 रुपये नकद जब्त किए गए। बता दें कि 31 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भाठागांव के इटालिया हाउस में किराए के मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया। पुलिस ने एक पॉइंटर (मुखबिर) को 1500 रुपये देकर देह व्यापार की गतिविधियों की पुष्टि करने के लिए भेजा। पॉइंटर के इशारे पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की और छापेमारी की। मौके पर मुख्य आरोपी रूषा खरे 38 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथ तीन अन्य महिलाएं धनेश्वरी मरकाम 34 वर्ष, निवासी सरगुजा, बिंदिया सिदार 20 वर्ष निवासी जांजगीर-चांपा और सीताबाई बरेठ 37 वर्ष, निवासी रायगढ़ मिलीं। महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में रूषा खरे की तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से पॉइंटर द्वारा दिए गए 1500 रुपये, दो नए कंडोम, पांच फटे कंडोम रैपर और सात इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों अन्य महिलाओं ने बताया कि रूषा खरे ने उन्हें काम दिलाने और अधिक पैसे कमाने का लालच देकर रायपुर लाया और जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। पुलिस ने रूषा खरे और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 224/2025 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी रूषा खरे को 31 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य महिलाओं के बयानों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। Post Views: 297 Please Share With Your Friends Also Post navigation कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नशे में धुत लड़कों का हंगामा, गर्ल्स हॉस्टल में बदसलूकी… CG Liquor Scam : कारोबारी विजय भाटिया 4 दिन की ईओडब्ल्यू रिमांड पर, अहम सवालों पर होगी पूछताछ