हाइवा के नीचे घुसी बाइक, युवक की मौके पर ही मौत, युवती गंभीर रूप से घायल महासमुंद : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 353 पर बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक हाइवा (रेत से भरे ट्रक) के नीचे घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद हाइवा एक पेड़ से टकरा गया। बता दें कि बाइक और हाइवा दोनों ही घोड़ारी से महासमुंद की ओर आ रहे थे। बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा के नीचे घुस गई। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में हाइवा के रेत से भरा होने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। Post Views: 348 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : नकली ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंचे अफसर, 1760 वाली बोतल मिली में 2000 हजार में,आबकारी अधिकारी सस्पेंड CG : थाने में कांग्रेस नेता के पिस्टल से चली गोली, मचा हड़कंप, जानिये क्या है पूरा मामला