CG Road Accident : बीएड की परीक्षा देने जा रही छात्रा को स्कूल बस ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत राजनांदगांव : राजनांदगांव शहर के बाहर आरके नगर चौराहे में मंगलवार को स्कूल बस के चपेटे में आने से 28 साल की एक युवती की मौत हो गई। बस के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल युवती की उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने से मौत हो गई। पुलिस ने स्कूल वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरतलाव क्षेत्र के बुढ़ानछापर की रहने वाली त्रिलोका यादव (28 वर्ष) अपने बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ रॉयल किड्स स्कूल में आयोजित बीएड की परीक्षा में शामिल होने के लिए शहर आ रही थी। इस बीच पीटीएस-रामकृष्ण चौक में स्थित ट्रैफिक सिग्नल पाईंट में वह रूकी हुई थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही हरी बत्ती का सिग्नल हुआ, उसी दौरान गलत दिशा से आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती मुंह के बल गिर गई। जिससे अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में मृतिका के भतीजे को हल्की चोट पहुंची है। Post Views: 152 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : शादी डॉट कॉम पर हुई थी मुलाकात, शादी के लिए होटल में बात करने बुलाया, फिर कर डाला …. CG NEWS : महिला टीचर ने छात्र को जड़े थप्पड़, 80% डैमेज हुआ कान, जांच जारी