CG: रेल कर्मचारी निकला ठगी का मास्टरमाइंड, बीवी के साथ मिलकर की करोड़ों की ठगी दुर्ग:- ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सर लोग अपनी मूल पूंजी भी गंवा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ दुर्ग जिले में. यहां रेलवे में काम करने वाले फोर्थ ग्रेड कर्मचारी (गैंगमैन) ने ने अपने ही विभाग में काम करने वाले 40 से ज्यादा लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया. निवेश के नाम पर धोखा और करोडों की ठगी: पीड़ित कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनको शेयर बाजार में निवेश कर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया. कर्मचारी जब उसकी लालच में फंस गए तो आरोपी ने करीब 40 लाखों से करोड़ों रुपए ले लिए. लोगों ने जब मुनाफा देने की बात कही तो आरोपी उनको टहलाने लगा. और एक दिन तो आरोप अपनी पत्नी के साथ फरार भी हो गया. निवेश के नाम पर ठगे गए लोग अब आरोपी रेलवे कर्मचारी राहुल कुमार की तलाश कर रहे हैं. पत्नी के साथ आरोपी हुआ फरार: एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि डोंगरगढ़ से बिलासपुर रूट तक काम करने वाले कई रेलकर्मियों से आरोपी ने करोड़ों की ठगी की है. रकम हाथ में आते ही राहुल अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि निवेशकों की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रायपुर एयरपोर्ट से हुआ फरार: पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में राहुल आखिरी बार रायपुर एयरपोर्ट में दिखाई दिया. आशंका है कि दंपति किसी दूसरे राज्य या विदेश भागने की फिराक में हो सकते हैं. पुलिस की विशेष टीमें उसकी तलाश में विभिन्न शहरों में दबिश दे रही हैं. Post Views: 54 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: रात के 12:30 बजे दीवार फांदकर भाजपा महिला पार्षद के घर घुसी पुलिस, बताई ये वजह अब सिर्फ एक क्लिक में खुलेगा Aadhaar हिस्ट्री रिकॉर्ड, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका