CG: दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आकर मौत, मचा हड़कंप
दुर्ग:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ. पुलगांव थाना के जेवरी चौकी एरिया में हुए इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया.
कैसे हुआ हादसा
दोपहर एक दर्दनाक हादसे से दहशत फैल गई. गायत्री पैलेस के ठीक सामने गोयल इंफ्रा कंपनी के गेट के पास खड़े फ्लाई एश से भरे ट्रक पर चढ़ते समय ड्राइवर हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया.
लोगों की भीड़ जुटी
तेज करंट लगते ही ड्राइवर चीख भी नहीं पाया और देखते ही देखते जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने जब आवाज सुनी तो मौके पर भीड़ जुट गई.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, अस्पताल ले जाया गया
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि सूचना मिलते ही जेवरा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गंभीर घायल ड्राइवर को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आईसीयू में बेड ना होने के कारण उसे तुरंत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.