Over Rate in Liquor Shop : प्रदेश में सरकार शराब के ओवर रेट को रोकने की लाख दावा कर रही, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां सरकारी शराब दुकानों में शराब की तय कीमत से अधिक पर बेची जा रही है। दरअसल, 1 अप्रैल से शराब के रेट कम हुए हैं, लेकिन दुकानों पर आज भी पुराने MRP से ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें तो 240 रुपए की हो चुकी शराब की बोतल 260 में बेची जा रही है, और 130 की जगह 120 में मिलने वाली गोवा ब्रांड की शराब भी अब तक 130 रुपए में ही बेची जा रही है। यानी सरकार भले ही दाम घटा चुकी हो, लेकिन दुकानदारों का ‘रेट प्रेम’ कम होने का नाम नहीं ले रहा। शहर के पंडरी, मोवा, शंकर नगर से लेकर खरोरा जैसे ग्रामीण इलाकों तक ये गोरखधंधा बेरोकटोक के चल रहा है। कई जगहों पर तो दुकानदार ग्राहकों से साफ बोल रहे हैं – “रेट तो यही है, लेना है तो लो।” सच्चे छत्तीसगढ़ी अमृत प्रेमी ने बताया कि उसे हर बार ओवर रेट ही चुकाना पड़ रहा है, जबकि सरकार के पोर्टल पर कम रेट दिखाए जा रहे हैं। Post Views: 162 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों पर बड़ा खुलासा! 400 से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा, फर्जी रजिस्ट्री से बनाए गए मालिक CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ कई पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश