CG: अब इन त्योहारों पर भी छुट्टी, इस-इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, कई जिलों में आदेश जारी

CG: अब इन त्योहारों पर भी छुट्टी, इस-इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, कई जिलों में आदेश जारी

सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन ने वर्ष 2026 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए हैं। कलेक्टर अमित कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग से मिली शक्तियों के तहत यह आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार 3 फरवरी 2026 को रामाराम मेला, 19 अक्टूबर 2026 को दशहरा (महाअष्टमी) और 11 नवंबर 2026 को भाई दूज (दीपावली) के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।हालांकि, यह अवकाश केवल शासकीय कार्यालयों के लिए लागू होगा। प्रशासन ने साफ किया है कि कोषालय और बैंकों में इन दिनों सामान्य कामकाज जारी रहेगा। स्थानीय अवकाश घोषित होने से कर्मचारियों और आम लोगों को परंपरागत मेलों और त्योहारों में शामिल होने की सुविधा मिलेगी।

कोरबा में अवकाश का ऐलान

इसी तरह का आदेश कोरबा जिले में जारी हुआ है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्थानीय अवकाशों की घोषणा कर दी है। कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई है। कोरबा जिले के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा जारी स्थानीय अवकाशों की सूची में 16 जुलाई गुरुवार को रथ यात्रा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा। फिर दशहरा (महाष्टमी) 19 अक्टूबर सोमवार को अवकाश होगा। तीसरा स्थानीय अवकाश दीपावली के दूसरे दिन 9 नवंबर सोमवार को होगा। यह अवकाश कोषालय, उपकोषालय और बैंकों के लिए लागू नहीं होगा। ⁠

बीजापुर में स्थानीय अवकाशों की छुट्टी जारी

कैलेंडर वर्ष 2026 में बीजापुर जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा घोषित किया गया है। जिसमें 19 मार्च को गुड़ी पड़वा, सकलनारयण मेला के लिए इसी तरह बाबा चिकटराज देव मेला के लिए 07 अप्रैल को एवं महाअष्टमी 19 अक्टूबर को सम्पूर्ण बीजापुर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त स्थानीय अवकाश, बैंक, कोषालय एवं उप कोषालय के लिए लागू नहीं होंगे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!