CG NEWS: शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची महिला प्राचार्य, फिर करने लगी ये गन्दा काम, वीडियो जमकर हुआ वायरल जांजगीर-चांपा। ज़िले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बलौदा ब्लॉक के लेवई गाँव के प्राइमरी स्कूल की महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुँचती हैं। हद तो तब हो गई जब वे टेबल पर पैर रखकर सो गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे दरअसल, लेवई गाँव के इस प्राइमरी स्कूल में सिर्फ दो शिक्षक पदस्थ हैं। एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और कक्षा में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। टीचर की हरकत से छात्र-छात्राएँ समय से पहले ही घर चले गए। वहीं अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय की पढ़ाई भगवान भरोसे चलती रही। चिंताजनक बात यह है कि प्रधानपाठक रोज़ शराब पीकर स्कूल आती हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आँखें मूँदे बैठे हैं। Post Views: 135 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: EOW की बड़ी कारवाई: रायपुर, दुर्ग सहित जांजगीर जिला में राजस्व अधिकारी के बेटे के ठिकाने पर मारा छापा CG Crime : महिला डॉक्टर से ठगी, इलाज कराने आए आरोपी ने फर्जी ट्रांजेक्शन ऐप से की धोखाधड़ी…