सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गजराज का आतंक एक बार फिर सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा के बिसाही पोड़ी गांव में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हाथी ने खलिहान में सो रहे दंपति पर हमला कर उन्हें कुचलकर मार डाला। जानकारी के अनुसार, मृतक कबिलास राजवाड़े अपनी पत्नी धनियारो के साथ खलिहान में धान की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक पहुंचे हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हाथी दल की सटीक लोकेशन का अभी भी सही पता नहीं लग पाया है। हाल ही में दूसरी बड़ी घटनाबता दें कि 22 नवंबर को रामकोला वन परिक्षेत्र में भी हाथियों ने हमला कर पूर्व उपसरपंच मोहम्मद सैफुद्दीन को मार डाला था। वह अपने साथियों के साथ जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बूटी की तलाश में गए थे। लौटते समय हाथियों से सामना हो गया। हाथी के आक्रामक होने पर सैफुद्दीन कुचल दिए गए, जबकि बाकी तीन लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लगातार बढ़ रहे हाथियों के इस आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। Post Views: 89 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: CHC का औचक निरीक्षण, BMO पर गिरी गाज, एक दर्जन कर्मचारियों को नोटिस पीएम मोदी की मौजूदगी में DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू, छत्तीसगढ़ के DGP इस मुद्दे पर रखेंगे अपनी बात