CG NEWS : सोशल मीडिया पर 262 फर्जी ID का खुलासा! मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को ठगे, 11 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध थाना डी डी नगर में HDFC बैंक में खुले 79 म्यूल बैंक अकाउंट पर अपराध क्रमांक 424/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है।

विवेचना कार्यवाही में साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को वधू का फर्जी फोटो दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं उनके मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त हुई कि जमशेदपुर झारखंड एवं सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथी इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब में फर्जी आईडी बना कर महिलाओं की फोटो लगाकर फर्जी मोबाइल नंबर के साथ वायरल करते हैं। इन वायरल मोबाइल नंबरों पर विवाह के इच्छुक व्यक्ति कॉल करते हैं उन्हें वधू का बायोडाटा, नंबर, पता आदि प्रदान करने के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी की जाती है। जमशेदपुर झारखंड में रेड कर तीन, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में रेड कर आठ कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में और भी बहुत से लोगों के नाम सामने आये हैं जो इन सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाने, संचालन करने और म्यूल बैंक खातों का उपयोग ठगी करने के लिये करते थे। म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण में व्यापक अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी
1 शुभम दास पिता नीलकान्त दास उम्र 26 साल पता 192 मिस्त्रीपाड़ा ग्राम चाकुलिया पोस्ट चाकुलिया थाना चाकुलिया, जमशेदपुर झारखंड

2 लक्ष्मण गोप पिता स्वर्गीय सुधीर गोप उम्र 29 साल पता ग्राम लोधा सोली पोस्ट लोधाषोली थाना चाकुलिया जमशेदपुर झारखंड

3 असित पातर पिता सुनील पातर उम्र 24 साल पता तांतीपाड़ा, उपर टोला, गोप दुकान के पास, बर्डी कानपुर, ग्राम काला पाथर पोस्ट काला पाथर थाना चाकुलिया जमशेदपुर झारखंड

4 सूरज कुमार पटेल पिता स्व. खेलनराम पटेल उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, सोनी धर्मषाला के पास, चांटीडीह, थाना-सरकंडा, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

5 सुखसागर कैवर्त पिता स्व. केजु राम कैवर्त उम्र 22 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, चांटीडीह, रप्टा चौक, पठान मोहल्ला, सोना बाई बाड़ा थाना-सरकंडा, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

6 मानसु डाहिरे पिता देवप्रसाद उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, रामायण चौक, हनुमान मंदिर के सामने, चांटीडीह,थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

7 अनिकेत कुलदीप पिता हरनारायण कुलदीप उम्र 20 वर्ष पता नवापारा, तहसील धर्मजयगढ़ थाना छाल जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
हाल पता- सिंह गुरूजी का मकान बंधवापारा, ड्रीमलैण्ड स्कूल के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

8 करण पुष्पकार पिता समारू पुष्पकार उम्र 22 वर्ष पता माता चौरा, पुराना सरकण्डा, थाना-सरकण्डा, बिलासपुर छत्तीसगढ़

9 रमाकांत गंधर्व पिता ज्योतिष लाल गंधर्व उम्र 22 वर्ष पता मकान नं. 05, वार्ड नंबर 01, घुटुर कुण्डी थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम

10 सिराज खान पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष पता अटल आवास मकान नं. 17 ब्लॉक नं ई, वार्ड नंबर 50, डीएलएस कॉलेज के पीछे, अषोक नगर, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ

11 त्रियम्बक कुमार भास्कर उर्फ बाबू पिता महिपाल प्रसाद भास्कर उम्र 27 वर्ष, पता ग्राम पिपरा पोस्ट गिरजापुर थाना पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ हाल पता- ड्रीम लैण्ड स्कूल के आगे, अवधधाम, आंचल कुमार बाजपेयी का मकान में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!