जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर बारसूर रोड पर स्थित मेंद्री घूमर जलप्रपात के पास एक दुखद घटना सामने आई। यहां घूमने आए बकावंड निवासी तेलंद्र देवांगन और तनुजा देवांगन की 100 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जलप्रपात देखने आए थे, लेकिन देर तक वापस न लौटने पर स्थानीय पर्यटन समिति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान दोनों के शव जलप्रपात के नीचे खाई में मिले। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था, आत्महत्या थी, या किसी अन्य कारण से दोनों की मौत हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Post Views: 223 Please Share With Your Friends Also Post navigation युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: 7 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन