सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 159वीं बटालियन के जवान मोहन शर्मा ने गुरुवार सुबह अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सुबह करीब 8 बजे चिक्कापाल स्थित 159 बटालियन के हेडक्वार्टर में हुई। जवान की पहचान मोहन शर्मा के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। पुलिस और सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मोहन शर्मा 159वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। गुरुवार सुबह चिक्कापाल कैंप में ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। Post Views: 178 Please Share With Your Friends Also Post navigation नक्सलियों ने गला घोंटकर की उपसरपंच की हत्या