रायपुर : बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह समय तनाव भरा तो है ही, अब साइबर अपराधी इसे अपना नया हथियार बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं और बच्चों को पास कराने या नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है।

ठगों का नया तरीका-

साइबर अपराधी खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं। वे दावा करते हैं कि वे फेल हुए छात्रों को पास करा सकते हैं, नंबर बढ़ा सकते हैं या सिस्टम में डेटा बदल सकते हैं। इसके बदले वे फीस या चार्ज के नाम पर बैंक डिटेल्स, UPI आईडी या OTP मांगते हैं। जैसे ही लोग उनकी बातों में आकर जानकारी साझा करते हैं, उनके खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। यह ठगी का ऐसा जाल है, जो भावनाओं का फायदा उठाकर लोगों को लूट रहा है।

सतर्क रहें, शिकायत करें-

छत्तीसगढ़ साइबर पुलिस ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। पुलिस के मुताबिक, नंबर बदलने या रिजल्ट में हेराफेरी का दावा पूरी तरह फर्जी है। अगर ऐसा कोई संदेश मिले तो उसे अनदेखा करें, लिंक पर क्लिक न करें और अपनी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी शंका की स्थिति में स्कूल या परीक्षा केंद्र से संपर्क करें। साथ ही, ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!