CG News : पति ने बच्चों के सामने की शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से पिटाई, बच्चे चीखते रहे – “मम्मी को मत मारो” …. वीडियो वायरल कोरबा : बच्चों के सामने अपनी पत्नी पर हिंसा करने वाले एक पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के दौरान मासूम बच्चे रोते – गिड़गिड़ाते रहे – “मम्मी को मत मारो”, लेकिन आरोपी पति की बेरहमी नहीं रुकी। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके की है, जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को उसके पति ने बेरहमी से पीटा। दर्दनाक यह रहा कि यह सब कुछ उनके बच्चों के सामने हुआ, जो लगातार रोते और मिन्नतें करते नजर आए – “पापा, मम्मी को मत मारो।” पीड़िता गायत्री मंदिर रोड के पास अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी। उसका विवाह शांति कुमार कश्यप से हुआ था और उसके तीन बच्चे – दो बेटियां और एक बेटा हैं। पिटाई में शिक्षिका और उसकी एक बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पति, सास और ससुर तीनों गिरफ्तार घटना के बाद पीड़िता ने बालको थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी भूषण एक्का का बयान: “पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।” Post Views: 162 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : एकलव्य विद्यालय के शिक्षक और छात्रों से भरी वेन और माजदा ट्रक में भिड़ंत, 7 को किया गया रेफर 2 शिक्षक की हालत गंभीर CG Crime : 6वीं की छात्रा से दुष्कर्म, नाबालिग लड़के ने दिया वारदात को अंजाम, मेडिकल कालेज अस्पताल में डॉक्टर ने जांच से किया इनकार